पुलिस ने पीछा कर पकड़ी कार, मिला 405 किलो डोडा-चूरा, पिस्टल व कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को पीछा कर एक संदिग्ध कार को रोककर 405 किलो डोडा-चूरा सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किये हैं। बता दें कि फूलिया पुलिस की बीते दो माह में तस्करों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।  
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के अनुसार, जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी के तहत एएसपी चंचल मिश्रा व डीएसपी शाहपुरा करण सिंह के सुपरविजन में फूलियाकलां थाना प्रभारी दलपत सिंह गश्त व नाकाबंदी को चाकचौबंद किये हुये थे। इसी के चलते थाना प्रभारी दलपत सिंह आज इलाके में गश्त पर थे। इस दौरान सरहद सरदारपुरा के पास एक संदिग्ध कार दिखाई दी। चालक, पुलिस को देखकर कार को पुन: घूमाकर तेजगति से भगाकर ले जाने लगा। पुलिस ने कार को पीछा कर रुकवा लिया। कार को चैक करने पर उसमें  प्लास्टिक कट्टों में ठूंस-ठूंसकर भरा डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने  चालक के पास  हथियार होने की शंका होने से पहले उसकी तलाशी ली   तो जेब में एक लॉडेड पिस्टल मय दो कारतूस मिले। पूछताछ करने पर चालक ने खुद को सांगरिया निवासी सुरेन्द्र 30 पुत्र रतन लाल गोस्वामी बताया। वहीं कार में 19 कट्टों में मिले डोडा-चूरा का वजन 405 किलो 600 ग्राम पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा, पिस्टल व कारतूस जब्त कर सुरेंद्र गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया।  इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी दलपत सिंह के साथ एएसआई चतर सिंह, कांस्टेबल हजारी, पप्पू लाल व किशन गोपाल, महेश व शिवकुमार शामिल थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत