थाने में युवक ने खुद को लगाई आग, पार्षद पर केस दर्ज नहीं कर रही थी पुलिस, 45 फीसदी जला
कोटा जिले के नयापुरा थाने में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। थाने में एफआईआर नहीं लिखे जाने के कारण वह परेशान था। गुरुवार देर शाम वह थाने में गया और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर उसकी आग बुझाई। तब तक युवक करीब 45 फीसदी झुलस गया। उसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आत्मदाह का प्रयास कर झुलसे युवक का नाम राधेश्याम मीणा है। वह नयापुरा इलाके में रहता है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 66 के पार्षद हरिओम से उसका वॉट्सऐप मैसेज को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि मैसेज को लेकर पार्षद और उसके लोगों ने राधेश्याम और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद वह 5 सितंबर को पार्षद के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के लिए गया था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। केस दर्ज कराने के लिए वह थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। उसके साथ अभद्रता भी की गई। इससे परेशान होकर वह गुरुवार देर शाम थाने पहुंचा और पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें