खुद को पिता बताकर नाबालिग छात्रा को स्कूल से अगवा कर ले गया युवक, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

 


 शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी.  शाहपुरा के एक स्कूल की 9 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा 20 सितंबर को स्कूल से लापता हो गई। छात्रा का कोई सुराग अब तक नही लगने से परिजन चिंतित है।  छात्रा के पिता ने शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक को गुमशुदगी की रिपोर्ट देते हुए  रघुनाथपुरा के 35 वर्षीय  एक युवक पर छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया।  
          परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग लड़की 20 सितंबर को विद्यालय की बस से स्कूल गई।  स्कूल समय में ही छात्रा को एक व्यक्ति बाइक पर  बिठाकर ले जाता नजर आया। छात्रा की दादी ने खुद यह देखा था। इसकी सूचना अपने पति  व पुत्र को दी। इस पर छात्रा का पिता  परिजनों के साथ स्कूल पहुंचा और अपनी लड़की को बुलाने के लिए कहा।  स्कूल प्रशासन ने बताया कि युवक ने स्वयं को छात्रा का पिता बताया और छात्रा को अपने साथ ले गया। यह बात सुनकर परिजन घबरा गए और थाने पहुंचे। जहां थानाधिकारी राजकुमार नायक को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विद्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले। जिसमें  नामजद व्यक्ति के सामने छात्रा हाथ जोड़ते, गिड़गिड़ाते देखी गई। उसके बाद छात्रा गायब हो गई। परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि व्यक्ति कही नाबालिग को ब्लैकमेल करने या डरा धमका कर कही ले गया है। 
                इधर स्कूल प्रशासन ने सफाई देते हुए बताया कि 20 सितंबर को प्रात: 10.15 बजे एक व्यक्ति स्कूल आया। उसने अपने आपको छात्रा का पिता बताया और घर में आवश्यक कार्य होने से छात्रा को छुट्टी दिलाकर बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया।  
        छात्रा के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी व्यक्ति ने स्कूल के रजिस्टर में छात्रा के पिता के जाली हस्ताक्षर भी किये।  उन्होंने आंशका व्यक्त कि आरोपी छात्रा के साथ  गलत व्यवहार कर उसे अन्यत्र बेच नही दे । छात्रा को मारने की आशंका भी जताई गई। उधर,  इस मामले में शाला प्रधान का मोबाइल बंद होने से सम्पर्क नही हो सका। 

 इनका कहना है

रिपोर्ट के आधार पर हमनें स्कूल में लगे सीसी फुटेज देखे है। रिपोर्ट में नामजद व्यक्ति की तलाश की जारही है। छात्रा की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है।

 राजकुमार नायक, थानाधिकारी, शाहपुरा 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज