अपराध- चल रहा था झगड़ा, समझौते के लिए बुलाकर 5 दोस्तों पर किया हमला, कार तोड़ी, 63 हजार रुपये भी उड़ाये

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दो लोगों के बीच चल रहे झगड़े को समझौता करवाकर खत्म करने के बहाने बुलाकर 5 दोस्तों पर लाठियों व सरियों से न केवल हमला कर दिया, बल्कि कार को तोड़कर उसमें रखे 63 हजार रुपये भी उड़ा लिये। वारदात कोटा हाइवे पर नला का माताजी के पास हुई। जांच बिजौलियां थाना पुलिस ने शुरु की है। 
वारदात की रिपोर्ट गोविंदपुरा निवासी प्रेमचंद 32 पुत्र गोपाल मीणा ने बिजौलियां थाने में दर्ज करवाई है। प्रेमचंद ने रिपोर्ट में बताया कि सुबह वह, अपने साथी अनिल धाकड़, सोनू धाकड़, अभिषेक धाकड़ और विकास धाकड़ अपनी खान पर हेम निवास गये थे। वहां से कार में बैठकर पांचों अपने घर जा रहे थे, तभी हेमराज गुर्जर निवासी भूति का फोन अनिल धाकड़ के मोबाइन पर आया कि शंकर गुर्जर व आप दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है तो आज तुम दोनों का फैसला करवा देते हैं। यह कहते हुये इन्हें नला का माताजी क्षेत्र में बुलाया। कार लेकर ये लोग वहां पर हेमराज गुर्जर, शंकर गुर्जर, सुखलाल गर्जर, नरेश शर्मा, दिनेश सेन व इनके साथी मनोज चांदना निवासी राजपुरा, महावीर गुर्जर, रमेश बैरागी राजपुरा, राकेश सिंह राजपुत राजपुरा व धर्मराज गुर्जर सहित इनके 15-20 अन्य साथी लकडिय़ां व सरिया लेकर रोड के किनारे बैठे थे ।
परिवादी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा तो आरोपितों ने घेरा डालकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। हम वहां पहुचे तभी हम पांचो ने हेमराज गुर्जर व महावीर गुर्जर से बातचीत की । इसी दौश्रान सभी ने लाठियों व सरियों से मारपीट शुरु कर दी। अनिल धाकड की कार  में तोडफोड कर दी। गाड़ी में अनिल धाकड़ के 63000 रुपये रखे थे,यह राशि मनोज चांदना उठा ले गया।  पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुर कर दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत