मेडिकल शॉप संचालक को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड करने के मामले में एक और गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक मेडिकल स्टोर संचालक को युवती के साथ मिलकर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की डिमांड करने के मामले में एक और आरोपित को एएसपी मालपुरा ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि हनुमान नगर थाने में दर्ज इस मामले की जांच उच्चाधिकारियो के निर्देश से एडिशनल एसपी मालपुरा कर रहे हैं। 
हनुमान नगर थाना प्रभारी लीलाराम ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल में रहने वाले एक युवक ने 9 मार्च 22 को थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पिता का मेडिकल सओर है। करीब दो-तीन माह पहले कॉलेज की एक छात्रा, परिवादी के पिता के मेडिकल सटोर पर आई और कुछ दवाईयां ली। परिवादी के पिता  से मीठी-मीठी बातें की।  परिवादी के पिता से छात्रा ने खुद को गरीब अनुसुचित जनजाति की लड़की बताकर सस्ती दर पर दवाईयां देने के लिए कहा।   बातंो में उलजा कर परिवादी के पिता से मोबाईल नम्बर ले लिए ओर अक्शर बातें करने लगी । इस दौरान पैसंो की आवश्यकता बता कर बार -बार रुपये उधार ले गई।  उनसे  सम्पर्क बढाती रही । इस महिला एवं उसके मित्रो ने  आपराधिक साजिश के तहत परिवादी के पिता को मिथ्या प्रेम जाल मे फंसा कर पैसे ऐंठने की नियत से 2 मार्च 2022 को शाम करीब 7.30 बज मेडिकल शॉप पर वह आई । मेडिकल स्टोर संचालक को वह अंदर कमरे में बुलाकर ले गई। चीखने-चिल्लाने लगी। इतने में उसके अपराधी साथी प्रकाश,शहनाज खान, जितेन्द्र रेगर  योजना अनुसार अन्दर आ गये और गाली गलौच कर मारपीट करने लगे और कहा कि 5 लाख रुपये की मांग की। साथ ही धमकाया कि रुपये नहीं देने पर ब्लात्कार व एससीएसटी के झूंठे केस में फंसा देंगे।  इसी दोरान बाबुलाल मीणा निवासी राजकोट को भी बुला लिया।  इनके दबाव एवं इज्जत को ख्याल मे रखते हुये   3 मार्च 2022 को परिवादी के पिता ने रकम देने की बात कही । इस पर बाबुलाल मीणा और ये सभी लोग परिवादी के पिता को अमरवासी बैंक ले गये और दबाव मे बैंक से पैसा निकलवाया और देवली बैंक से भी दबाव मे पैसा निकलवाया और दोनो बैंक से 4,50,000 रुपये निकाल कर हड़प लिये । इसी दिन परिवादी के  पिता को उक्त लोग बलात्कार एवं एससी - एसटी के झुठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर एक स्टाम्प खरीदवाकर मन मर्जी से लिखा पढी करवा हस्ताक्षर करवा लिये और स्टाम्प भी अपने साथ ले गये । थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में आरोपित शाहनवाज पुत्र मुबारक अली को जांच अधिकारी एएसपी मालपुरा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना