पहले धमकाया फिर 500 वसूल लिए पुलिस अधिकारी से, 1 कांस्टेबल निलंबित 3 लाइन हाजिर

 


 

 जयपुर । बीपी राज जयपुर में पुलिस का भ्रष्ट चेहरा सामने आया है। सादी वर्दी में गश्त पर निकले डीसीपी क्राइम से ही एक पुलिस कांस्टेबल ने सीट बेल्ट न लगाने पर 500 रुपये की घूस मांग ली। इसके बाद डीसीपी की शिकायत पर कांस्टेबल को निलंबित करते हुए उसके तीन साथियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

दरअसल, एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्वोई ने जयपुर सिटी में लगने वाली रात्रि नाकेबंदी का डिकॉय ऑपरेशन करने का प्लान बनाया। इसके तहत डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बीती रात कई जगहों पर सिविल ड्रेस पहनकर प्राइवेट गाड़ी से नियम तोड़े। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में रोटरी सर्किल पर डीसीपी नॉर्थ को रात डेढ़ बजे रोका गया। इस दौरान सादी वर्दी में डीसीपी के साथ उनका गनमैन और ड्राइवर भी था। कॉन्स्टेबल ने उनकी गाड़ी को रोका। ओवरस्पीडिंग और सीट बेल्ट नहीं लगाने के नाम पर ढाई हजार रुपये का चालान काटने की धमकी देने लगा। 
कुछ देर बहस करने के बाद कॉन्स्टेबल राजेंद्र प्रसाद ने अपने अन्य तीन कांस्टेबल साथियों राजेंद्र सिंह, अशोक और राजीव के साथ मिलकर चालान नहीं काटने की एवज में 500 की अवैध वसूली कर ली। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने घटना के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर अवैध वसूली करने वाले कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद को निलंबित करते हुए तीन अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के बताया कि नाकेबंदी के दौरान अपराधियों पर नजर रखने और तेज स्पीड में गाड़ी चलाने वाले और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस तरह के डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। निलंबित किए गए और लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। एसीपी आदर्श नगर को इस सम्बंध में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक