सर तन से जुदा, तेरे 56 टुकड़े होंगे, ज्ञानवारी पर कमेंट करने पर महिला भाजपा नेता को धमकी
अब राजस्थान के अलवर जिले में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। एक खत के माध्यम से चारुल अग्रवाल से कहा गया है कि उनके 56 टुकड़े होंगे। चारुल अग्रवाल शालीवार आवास योजना एक्सटेंशन में टावर नंबर तीन में रहती हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब वो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थीं तब खिड़की के पास उन्हें एक कागज का टुकड़ा मिला। जब चारुल ने इस खत को पढ़ा तो उनके होश उड़ गये। खत में लिखी थीं यह बातें इस खत में लिखा गया था, 'तू पढ़ी-लिखी कितनी भी हो लेकिन ये ना भूलना कि हमारे मजहब को लेकर कोई पोस्ट डालोगी तो तेरा भी वही अंजाम होगा जो उदयपुर वाले का हुआ है। ज्ञानवापी हमारा है और इंशाअल्लाह हमारा रहेगा, तेरा वो 56 इंच का बाप भी खिलाफत करेगा तो उसका भी एक दिन सर कलम होगा। भाजपा से जुड़ी हुई हैं चारुल IIT दिल्ली से M.Tech. पासआउट चारुल अग्रवाल यहां अपने पति जितेंद्र अग्रवाल के साथ रहती हैं। यह कपल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। बताया जा रहा है कि यह लोग पिछले 6 साल से अलवर में रह हे हैं। इनके दो बच्चे भी हैं। चारुल 3 साल से बीजेपी से जुडी हुई हैं। वे बीजेपी में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की प्रदेश सह संयोजक हैं। ज्ञानवापी विवाद पर की थी टिप्पणी चारुल को धमकी मिलने की खबर सामने आने के बाद कई भाजपा नेता उनके घर पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया है। बताया जा रहा है कि चारुल ने ज्ञानवापी विवाद पर कुछ टिप्पणी की थी। हालांकि, धमकी मिलने के बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें