डॉक्टर व दोस्त को भागीदार बनाने के नाम पर 60 लाख रुपये हड़पे, दंपती व बेटे पर केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  एक फर्म के डायरेक्टर दंपती व उनके बेटे ने अपनी फर्म के नाम बालू/मोरंग खनन पट्टा स्वीकृत बता फर्म में 7.5 प्रतिशत का भागीदार बनाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये लेकर हड़प जाने का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी का शिकार रायला का एक डॉक्टर व उनका दोस्त हुआ है। पीडि़त ने रायला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।  
रायला पुलिस के अनुसार, करियाला हाल बापूनगर, रायला निवासी शिवचरण सिंह पुत्र रामसिंह राठौड़ ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिये धोखाधड़ी की एफआईआर अनंतदृष्टि मल्टीवेचर्स एलएलपी, रजिस्टर्ड ऑफिस 1-26 बापूनगर, भीलवाड़ा के डायरेक्टर  नरेन्द्र सिंह तोमर, इसके बेटे मंयक तोमर व उषा तोमर पत्नी नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ दर्ज करवाई है।
परिवादी ने एफआईआर में बताया कि उनका व उनके मित्र रायला निवासी डॉक्टर रमेश चन्द्र सामरिया का आरोपित नरेन्द्र सिंह तोमर पूर्व परिचित है।  नरेन्द्र सिंह , उसकी पत्नी उषा, बेटे मंयक रायला आते जाते है। इसके चलते उनसे अच्छी जान-पहचान है। परिवादी व उसके मित्र डॉ0 रमेश चन्द्र सामरिया को विश्वास में लेकर कहा कि हम तीनो द्वारा अनंतदृष्टि मल्टीवेचर्स एलएलपी  के नाम से फर्म है। इस फर्म के हम तीनो डायरेक्टर है। इस फर्म के नाम पर एक बालू/मोरंग खनन पट्टा जनपद फतेहपुर में ग्राम अठावल  पर 05 वर्ष के लिए स्वीकृत है । 
यह कहते हुये इन लोगों ने रुपयों की आवश्यकता बताकर 60 लाख रुपये की मांग परिवादी व उनके डॉक्टर मित्र से की। साथ ही दोनों को राशि के बदले  फर्म में 7.5 प्रतिशत के भागीदार बनाने का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि जब भी वे, फर्म से निकलना चाहेंगे, राशि लौटा देंगे। परिवादी व डॉक्टर ने इनकी बात पर विश्वास कर 19 जनवरी 19 से 6 मार्च 19 तक 60 लाख रुपये का परिवादी शिवचरण के बैंक खाते से भुगतान किया गया। साथ ही ढाई लाख रुपये नकद दिये गये।  इसके बाद परिवादी व उसके मित्र ने आरोपितों से उक्त व्यवसाय के बारे में पूछने व लाभांश का तकाजा करने पर आरोपित चक्कर देने लगे।  शंका होने पर जानकारी की तो पता चला कि आरोपितों ने परिवादी पक्ष को विश्वास में लेकर अपने नाम पर बालू/मोरंग खनन पट्टा जारी होना बताकर उसमे भागीदार बनने की बात कहकर रकम प्राप्त की गयी, जबकि अभियुक्तगण के कोई खनन पट्टा भी स्वीकृत नही हुआ था। बाद में आरोपितों ने राशि लौटाने से भी इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?