सहकर्मी को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में चार स्कूल टीचरों को 7-7 साल की सजा

 

अलवर BHN. जिले के बहरोड क्षेत्र में सहकर्मी टीचर को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में एडीजे कोर्ट ने कल शाम को चार स्कूल टीचरों को 7-7 साल की सजा और 5000-5000 रुपये का जुर्माना लगाया है ।  
पूरा मामला अलवर के मांढण थाना क्षेत्र का है।  जहां पर 2014 में एयरटेल संस्था को स्कूल चलाने के लिए परमिशन दी थी जिस पर चार सहकर्मियों के द्वारा एक महिला टीचर को बार-बार परेशान करने यातना देने से परेशान महिला टीचर ने आत्महत्या कर ली थी । जिस पर परिजनों के द्वारा 2014 में मांढण थाने में मामला दर्ज कराया था। पूरे मामले की सुनवाई के बाद शुक्रवार शाम को बहरोड़ एडीजे कोर्ट ने मृतका को खुदकुशी के लिए उकसाने में स्कूल के 4 शिक्षकों पर 7- 7साल साल की सजा और ₹5000 -5000 का जुर्माना लगाया है ।  बहरोड एडीजे सत्य प्रकाश सोनी ने सुसाइड नोट को अहम सबूत मानकर दोषियों को सजा सुनाते हुए कहा की महिला की लज्जा उसका विशेष आभूषण होता है ।  स्टाफ के द्वारा कृत गलत किया गया जिस पर चारों को दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई है।  यह पूरा मामला मांढण थाना क्षेत्र के वीरनवास गांव का है। सरकारी वकील त्रिलोकचंद ने बताया की  22 दिसंबर 2014 को बीरनवास गांव के श्यामलाल पुत्र उमादत्त शर्मा ने  मांढण थाने में मामला दर्ज कराया था इसमें उसने बताया कि उसका बेटा आर्मी में जवान है और उसकी पुत्रवधू चेतन शर्मा सत्य भारती नाम से निजी स्कूल में टीचर थी । स्कूल में काम करने वाले स्टाफ सुनील बसवाल, राजबाला यादव ,पवन यशपाल, और हेड टीचर ज्योति जो चेतन शर्मा को मेंटली टॉर्चर करते थे उसके साथ अश्लील हरकत करते थे जिससे परेशान होकर चेतन शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी चेतन शर्मा ने 2014 में स्कूल जॉइन किया था और उसके बाद अश्लील हरकत और तानों से तंग आकर उसने अपने परिवार को छोड़कर आत्महत्या कर ली उसकी शादी 2014 में हुई थी जिसे उसके एक बेटा एक बेटी है ।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार