लम्पी रोग से पीड़ित सांड का किया उपचार
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा तहसील के दौलतपुरा पंचायत के चार मील गांव में लम्पीं रोग से पीड़ित व घाव के दर्द से कराह रहे सांड को बड़ी मशक्कत के दौरान कब्जे में कर कामधेनु सेना की टीम व कम्पाउटर दिनेश कुमावत हेमेंद्र वैष्णव के सहयोग से सांड की साफ- सफाई कर किडे बहार निकाल कर दवाईयां दी। आयुर्वेदिक दवा का लडु खिलाया। इस दौरान कामधेनु सेना भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत, राजु कुमावत, नारायण कुमावत, राजेश कुमावत, द्वारका प्रसाद कुमावत व कामधेनु सेनिकं मौजूद थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें