पिता-पुत्र पर तलवार व लाठियों से हमला, तीन को लोगों ने पकड़ा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के डूंगरी चौराहे पर कुछ लोगों ने सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र पर तलवार व लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों चोटिल हो गये। वहीं हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि शेष भाग गये। 
शाहपुरा पुलिस ने बताया कि नाहरगढ़ निवासी बालुराम 50 पुत्र देबीलाल खटीक ने रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान डूंगर चौराहे पर है, जहां वह बैठा था। आठ से नौ लोग आये और हथियारों से हमला कर दिया। इससे परिवादी के सिर में चोट आई आंख पर टांकेे आये। तलवार व लाठियों से हमला किया। 
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 8 बजे कुछ लोग दुकान पर आये । तब दुकान पर सब्जी खत्म हो गई । परिवादी के पास किसी की तुला कर रखी सब्जी थी । ये लोग उक्त सब्जी जबरन खरीदना चाहते थे। उनको नाम करने पर परिवादी व उसके बेटे पर लाठियों व तलवार से हमला कर दिया। दोनों ने बचने के लिए हल्ला मचाया। तब गांव वाले आ गये। उन्होंने बीच-बचाव किया। तीन लोगों को मौके पर पकड़ लिया, शेष भाग गये। श्याम भील, सांवर भील व शैतान सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार