अपहृताओं ने दी धमकी, तीन माह में फिर उठायेंगे, परिवार एसपी से कर रहा है सुरक्षा की मांग

भीलवाड़ा (हलचल)। गुटका कारोबारी के पुत्र और आईटीसी कम्पनी के एजेंट का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले आरोपियों ने धमकी दी है कि पुलिस की कार्रवाई करने से तीन महीने बाद फिर उसका या परिवार के किसी अन्य सदस्य का अपहरण करेंगे और फिरौती वसूल करके रहेंगे। इस पर व्यवसायी अब पुलिस से सुरक्षा की मांग करेगा। 
शास्त्रीनगर निवासी विमल गुटका कारोबारी रमेश कृपलानी के पुत्र और आईटीसी कम्पनी के एजेंट ललित कृपलानी का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने पुलिस को सूचना दी या कार्रवाई की तो उसके या उसके परिवार के किसी सदस्य को तीन महीने में फिर से उठायेंगे और फिरौती वसूल करेंगे।
अपहरणकर्ताओं द्वारा ललित के साथ जिस तरह से अमानवीय अत्याचार किया है उससे पूरा परिवार दहशत में है और वह जल्द ही पुलिस अधीक्षक से अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग करेंगे। 
दूसरी ओर ललित ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती वसूलने के लिए उसे फार्म हाउस पर ले जाकर काफी यातनाएं दी, डराने के लिए हवाई फायर किये, चाकू से वार भी किये और स्टीक घुटनों पर मारी। पुलिस की तर्ज पर पट्टे भी बरसाये जिससे उसके पूरे शरीर पर चोटें उभर आई। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा