हमीरगढ़ गायत्री माता मंदिर में यज्ञ सम्पन्न, हुई विशेष पूजा अर्चना
हमीरगढ़ (हलचल) । श्री आनंद विहार कॉलोनी हमीरगढ़ वासियों द्वारा गायत्री माता मंदिर परिसर में नवरात्रा महोत्सव पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए दुर्गा माता की स्थापना की गई । पुजारी केदार वैष्णव के द्वारा पूजा अर्चना की गई । एड़वोकेट राव नारायण सिंह ने बताया कि 9 जोड़ों के सहित यज्ञ संपन्न किया गया । रावत श्री युग प्रदीप सिंह जी हमीरगढ़ व बावजीराज हर्ष प्रदीप सिंह जी के संरक्षण में आहुति संपन्न हुई । गरबा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर बालमुकुंद व्यास कमलेश शर्मा भानु प्रताप सिंह भगवान सिंह शैलेंद्र सिंह भैरू सिंह झाला रमेश लोहार विष्णु पांचाल उमाकांत पाराशर धर्मेंद्र कुमार प्रेम कंवर रेखा व्यास सरोज शर्मा टीना शर्मा नेहा कंवर रेनू कुमार रेखा कंवर मैना कीर कर्मा देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें