गौ माता में लंपी महामारी की रोकथाम के लिए तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, पीएम मोदी के खिलाफ किया सत्याग्रह
भीलवाड़ा । गौवंश बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बृजराज कृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व में आज सैकड़ों महिलाओं पुरुषों युवाओं ने कलेक्ट्री गेट तक प्रदर्शन करते हुए मांग की कि भारतवर्ष में लंपी महामारी से अकाल मृत्यु से करोड़ों गाये मर चुकी हैं। लंपी माहामारी से गौ माता को बचाने के लिए केंद्र सरकार से तत्काल राष्ट्रीय आपदा लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सत्याग्रह कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर गौ माता के भजन गाए गौ माता में लंपी महामारी की रोकथाम के लिए तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की और कलेक्ट्री गेट पर गौवंश बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बृजराज कृष्ण उपाध्याय मोदी सरकार को वोटों की राजनीति करने व वोट लेते वक्त गौ माता की याद आ जाती है आज चुनाव नहीं हैं इसलिए गाये मर रही हैं ऐसी विकट परिस्थिति में मोदी जी चीते खरीद रहे हैं तथा गौ माता को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं कर रहे हैं । बड़े दुख की बात है और मोदी जी ने गौवंश को अनुदान नहीं दे रखा है तथा गौ हत्या निषेध करने की मांग को लेकर मोदी सरकार को भारतीय सनातन संस्कृति का जबरदस्त विरोधी बताया है । उपाध्याय ने कहा ने कहा कि मोदी वोटो के समय में गौ माता की जय बोल के वोट लेते हैं लेकिन वर्तमान में गायों को मरवा रहे हैं उसका पाप भाजपा एवं केंद्र सरकार को लगेगा प्रदर्शन के बाद जिलाधीश आशीष मोदी से मिलने एडवोकेट बृजराज कृष्ण उपाध्याय समन्वयक सत्तू महाराज सुरेश व्यास महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण पूर्व पार्षद सुरेश बंब मंजू राठौर ममता शर्मा सोनू जाट राजेश शर्मा एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा गए। ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन देकर लंपी महामारी से दो करोड़ गाये मरने के बाद भी राष्ट्रीय आपदा लागू नहीं करना बड़ी शर्मनाक बात है ज्ञापन पत्र में तत्काल लंपी बीमारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा लागू करने की मांग के साथ वैज्ञानिकों को बिठाकर वैक्सीनेशन तैयार करने और पूरे भारत में घर घर गांव गांव पहुंचकर गोवंश के वैक्सीनेशन व टीकाकरण करने की मांग जोरदार शब्दों में उठाई ।इसके साथ ही उपाध्याय ने गौ हत्या के लिए दिए गए लाइसेंस निरस्त करने बीफ खाने व निर्यात करने पर प्रतिबंध लगाने की जोरदार ढंग से मांग की ज्ञापन पत्र में कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को चेतावनी दी कि समय रहते राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं की तो गौवंश बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन को तेज किया जायेगा जिसके तहत प्रधानमन्त्री को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा व दुर्गा सप्तशती का पाठ रामधुनी वाद्य यंत्र एवम पूजा यंत्रों की ध्वनि सद्बुधि यज्ञ धरना प्रदर्शन जुलूस एवम विरोध सभाओ के साथ अन्य कई आंदोलनात्मक कदम के बाद भीलवाड़ा बंद भी कराया जाएगा।ज्ञापन पत्र देने के बाद मुखर्जी पार्क में गोवंश बचाओ संघर्ष समिति के समन्वयक सत्तू महाराज की अध्यक्षता में विरोध सभा आयोजित हुई जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए विचार व्यक्त किए जिसमें मुख्य वक्ता पाराशर ब्राह्मण महासभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण पाराशर, पारीक ब्राह्मण समाज से युवा अध्यक्ष सुरेंद्र पारीक ,sc-st महासंघ से मनोज खटीक, श्री राम जन शक्ति संगठन से सुरेश तिवारी, सुखदेव माली ,भीलवाड़ा विकास मंच से धर्मेंद्र शर्मा, ललित शंकर भट्ट ,जैन सेवा समिति से पूर्व पार्षद सुरेश बंब ,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा हिरण ,कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामदयाल बलाई ,सेठ मुरलीधर कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोनू जाट, करणी सेना के अध्यक्ष मंजू राठौड़ ,महिला मंच से ममता शर्मा,युवा चेतना मंच से ललित शर्मा,धनराज शर्मा , इन्दिरा गांधी ब्रिगेड से मिथलेश मिश्रा, विमला देवी सोनी, गौ सेवा मंच से आशा देवी सेन, छाऊ देवी शर्मा,सीता देवी शर्मा सहित कोलेज एनएसयूआई अध्यक्ष करिश्मा धौलपुरिया,अभाव अभियोग प्रकोष्ठ महामंत्री राधेश्याम जोशी,सत्संग मंडल से राधा देवी गुर्जर, मुन्नी देवी खारोल ,छात्र नेता मनोज खटीक , करण पारीक, नीरज मल्होत्रा सहित कई ने विचार व्यक्त करते हुए लंपी महामारी 15 राज्यों में फैल गई इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डालते हुए मृतक गौ वंश के मालिको को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें