भीलवाड़ा -सीएम गहलोत के दौरे के बीच लुटेरों ने शिक्षिका से लूटी सोने की चेन

 


 भीलवाड़ा पी.के. गढ़वाल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीगोद दौरे के बीच लुटेरों ने शुक्रवार दोपहर शहरी क्षेत्र में दस्तक देकर एक लूट को अंजाम दिया और बेखौफ होकर निकल गये। ये बदमाश बाइक पर सवार थे, जिसने शिक्षिका के गले से चेन तोड़ ली। लुटेरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है, लेकिन उनका अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। 
पुलिस के अनुसार, चित्रकूट नगर निवासी अरुणादवे 52 पत्नी रमेशचंद्र श्रीमाली कुवाड़ा खान स्कूल में शिक्षिका है। दवे, रोजाना की तरह शुक्रवार दोपहर भी स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल ही अपने घर जा रही थी। गुलाब पेट्रोल पंप के पास सामने से एक बाइक आई। उस पर दो बदमाश सवार थे। नजदीक आता देखकर शिक्षिका साइड पर हो गई। इसके बावजूद दोनों बदमाशों ने शिक्षिका के पास जाकर गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और कोटा रोड़ की ओर निकल गये। शिक्षिका की सूचना पर एएसआई के.के. मौके पर पहुंचे और शिक्षिका से वारदात की जानकारी ली। इसके बाद लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन फिल्हाल इन लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। दोनों बदमाश काले रंगे के कपड़े पहने थे। शिक्षिका के बताये हुलिये के आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की शहर में भी तलाश कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार