जहाजपुर में मृत गाय को आटो टीपर से घसीटने का विडियो वायरल, जमादार को कारण बताओ नोटिस

 


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी 
एक तरफ देश में गौवंश के संरक्षण की बात कही जाती है। इन दिनों लंपी रोग के चलते पहले ही गौवंश अपने उपचार के लिए परेशान है। गौवंश सरंक्षण अधिनियम जैसे कानून प्रभावी होने के बाद भी भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर नगर पालिका क्षेत्र में गौवंश की मृत्यु के बाद उसके शव के साथ किये गये व्यवहार को लेकर कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। हुआ यूं कि नगर पालिका के एक वाहन आटो टीपर के पीछे मृत गौवंश को बांध कर उसे घसीटने का विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो के वायरल होने के बाद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने पालिका के जमादार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
जहाजपुर के किसी मोहल्ले में गाय के मारे जाने के बाद मृत गाय को आॅटो टीपर के पीछे रस्सी से बांध कर घसीटते हुए डंपिग यार्ड की ओर ले जाते हुए का विडियो किसी के द्वारा तैयार कर वायरल कर दिया। इस विडियो के वायरल होने के बाद कस्बे में राजनीतिक सियासत शुरू हो गयी। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा मृत गाय को इस प्रकार घसीट कर ले जाना निंदनीय है। 
नगर पालिका प्रशासन को भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद अधिशाषी अधिकारी ने पालिका के जमादार विजेंद्र घारू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि गौवंश को घसीटना निंदनीय है। नोटिस में जमादार के खिलाफ पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि 24 घंटे में प्रत्युत्तर देवे अन्यथा कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत