गणपति के लगाया छप्पन भोग
भीलवाड़ा BHN. भदादा मोहल्ले में घर-घर में छप्पन भोग गणपति के आज विशेष रूप से लगाया गया अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर को गणपति विसर्जन के साथ ही गणेश महोत्सव का समापन होगा विसर्जन के एक दिन पूर्व घर घर में 56 तरह के व्यंजन बनाकर महिलाओं ने परिवार के साथ गणपति के छप्पन भोग लगाया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 10 दिवसीय गणपति को घरों में स्थापित कराने के बाद आज भजन गंगा का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्ले परिवार रिश्तेदारो की महिलाएं आयोजन में इकट्ठी हुई महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में उदय लाल समदानी,शंभू राम सोमानी, राम नारायण सोमानी ,अशोक दरक गीता सोमानी ,शांता सोमानी, सरोज ऊषा रेखा समदानी ,कांता भदादा उमा काबरा आदि उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें