पूर्व सभापति पर की फायरिंग

 


 

भरतपुर राजस्थान के धौलपुर में पूर्व उप सभापति और भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष और पूर्व सभापति मुश्ताक कुरैशी पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा फायरिंग कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है।
शहर के कोतवाली इलाके में अस्पताल के पीछे नौगजा इलाके में रहने वाले श्री कुरैशी पर कल रात बदमाशों ने यह फायरिंग तब की जब बे अपने घर से बाहर निकल रहे थे। फायरिंग की इस वारदात के समय कुरैशी ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना से इलाके के लोगाें में दहशत फैल गई।

बदमाशों की तरफ से चलाई गई गोली मुश्ताक कुरैशी के मकान की दीवार पर लगी, जिससे वहां पर निशान हो गए।

 

शहर में अस्पताल के पीछे नौगजा इलाके में रहने वाले पूर्व उप सभापति और वर्तमान में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी ने बताया कि रविवार रात घर से बाहर निकले थे। इस दौरान एक बाइक पर चीता, रामअवतार और शाहरुख आए। मुझे बाहर देखकर फायरिंग कर दी। घर में छिपकर मैंने अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर हमला हुआ है। दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि भाजपा नेता ने 3 नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना