बेखौफ माफिया, जिम्मेदार मौन, अलीजा नगर में बेखौफ लग रही है बजरी मंडी, दिनभर दौड़ती है ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के अलीजा नगर में बजरी माफिया बेखौफ है। वे, खुलेआम बजरी मंडी लगा रहे हैं। उन्हें न तो खनिज विभाग का डर है और न ही पुलिस और प्रशासन का। इलाके में दिनभर ट्रैक्टर=ट्रॉलियां दौड़ती रहती है, जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी हुई है। यह कहना है क्षेत्रीय लोगों का। जिन्होंने जिम्मेदारों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। 
क्षेत्रीय लोगों ने बीएचएन ने बताया कि ओम नगर रोड़ पर अलीजा नगर बसा हुआ है। इस इलाके को बजरी माफियाओं ने सुरक्षित ठिकाना मानकर यहां बजरी मंडी लगाना शुरु कर दिया है। दिनभर जरुरतमंद बजरी कीखरीद-फरोख्त के लिए क्षेत्र में आते हैं। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियंा भी दिनभर मंडराती है। लोगों का आरोप है कि यहां प्रत्येक 5 से दस मिनिट में बजरी भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आती है। लोगों का यहां तक कहना है कि अगर इन माफियाओं को टोक दिया जाये तो ये झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक यहां से 50 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बजरी भरी हुई निकलती है। इनकी गति भी काफी तेज होती है, जिससे कि हर वक्त हादसे का अंदेशा बना रहता है। लोगों ने इन माफियाओं पर अंकुश लगाकर कार्रवाई की जाये। अगर ऐसा नहीं किया गया तो कॉलोनी के बाशिंदे आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा