बेखौफ माफिया, जिम्मेदार मौन, अलीजा नगर में बेखौफ लग रही है बजरी मंडी, दिनभर दौड़ती है ट्रैक्टर-ट्रॉलियां
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के अलीजा नगर में बजरी माफिया बेखौफ है। वे, खुलेआम बजरी मंडी लगा रहे हैं। उन्हें न तो खनिज विभाग का डर है और न ही पुलिस और प्रशासन का। इलाके में दिनभर ट्रैक्टर=ट्रॉलियां दौड़ती रहती है, जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी हुई है। यह कहना है क्षेत्रीय लोगों का। जिन्होंने जिम्मेदारों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें