थाने से भागे प्रेमी ने प्रेमिका के घर के बाहर लगाई फांसी, दुष्कर्म का केस कराया था दर्ज

 

सवाई माधोपुर। जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर के बाहर फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी प्रेमिका ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रेमिका के आरोप से नाराज युवक थाने से भाग गया। जहां से सीधे प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा और फांसी लगाकर जान दे दी।   
जानकारी के अनुसार मामला सवाई माधोपुर के एक गांव का है। जहां रहने वाला मनराज गांव की एक युवती से प्रेम करता था। बताया जा रहा है युवती भी उससे प्रेम करती थी। इस बीच युवती के परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी लग गई। इसके प्रेमिका ने मनराज पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने ले आई। इस दौरान मनराज थाने से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।  थाने से फरार हुआ मनराज सीधा अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और झूठे केस में फंसाने को लेकर युवती के परिवाल वालों को बुरा-भला कहा। कुछ देर हंगामा करने के बाद वह वहां से चला गया। एक बार फिर वापस आकर उसने अपनी प्रेमिका के घर के बाहर फांसी लगा ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया। इधर, पुलिस की कार्रवाई से नाराज मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। एसपी को मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने  सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। अब मामले की जांच खुद एसपी कर रहे हैं।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज