सहकारी समिति के चुनाव में भ्रष्टाचार कि सीमा पार गुर्जर, भाजपा के निर्वाचित पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे

 



भीलवाड़ा ।  भाजपा के वरिष्ठ नेता कालुलाल गुर्जर  सहकारी समिति चुनाव में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शुरुआत से मुखर है वही आज पुनः कालुलाल गुर्जर ने भीमड़ियास सहकारी समिति के चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी पर कड़े आरोप लगाए है । पुर्व मंत्री गुर्जर ने कहा कि भीमड़ियास सहकारी समिति के चुनाव के दौरान आज चुनाव अधिकारियों ने जमकर धांधली की । उन्होंने कहा कि 8 सदस्य भाजपा समर्थित विजय हुए और 4 कांग्रेस से  इसमे से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 2-2 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किये ओर एन वक्त पर चुनाव अधिकारियों ने भाजपा समर्थित दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को रद्द( खारिज ) घोषित कर दिया, जब ग्रामीणों और सदस्यों ने नामांकन पत्र रद्द करने का कारण जानना चाहा तो चुनाव अधिकारीयों ने कारण बताने से मना कर दिया और ग्रामीणों पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों के इशारे पर  पुलिस प्रशासन को बुलाया गया। गुर्जर ने कहा  कि इस संबंध में जिला कलेक्टर को अवगत कराया तो मोके पर तहसीलदार को भेजा गया, तहसीलदार ने भी दबाव में आकर नामांकन रद्द करने का कारण बताने से मना कर दिया। इस प्रकार कांग्रेस पदाधिकारियों के दबाव में आकर चुनाव अधिकारी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशीयों को अवैधानिक तरिके से निर्वाचित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेने मेरे 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में कभी ऐसा भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा  कभी नही देखा। पहले भी कांग्रेस की सरकारें रही है लेकिन इतना फर्जीवाड़ा कभी नहीं हुआ। चुनाव अधिकारी ये सोचले कि आने वाले समय में भाजपा कि सरकार आने वाली है और आपके इस भ्रष्टाचार का चुन चुन कर हिसाब किया जायेगा। पुलिस प्रशासन ने निर्दोष ग्रामीणों पर सत्ता पक्ष के दबाव में आकर लाठिचार्ज किया जिसकी भी मैं  कड़े शब्दों में निंदा करता हूं ।
*भीमड़ियास ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के संचालक मंडल के निर्वाचित भाजपा समर्थित सभी आठों सदस्यों ने दिया त्यागपत्र  पंचायत भीमड़ियास में हाल ही नवनिर्वाचित संचालक मंडल के भाजपा समर्थित  सदस्यों ने चुनाव में हुई धांधली को लेकर त्यागपत्र दे दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा