अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
बनेड़ा ( भेरू लाल गुर्जर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में निरीक्षण किया । अध्यापक बंधुओं से शिक्षण कार्य, छात्र-छात्राओं का गृह कार्य की कॉपियां वर्क बुक की जांच की गई । छात्र-छात्राओं को बेस लाइन प्रशिक्षण के आधार पर अध्ययन हो रहा है अध्यापक बंधुओं से जानकारी ली गई । श्याम सिंह राठौड़ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा ने शाला दर्पण का कार्य निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एमडीएम व्यवस्था रखरखाव रिकॉर्ड का निरीक्षण किया । प्रधानाचार्य राजकुमार भड्या ने विद्यालय के बेस लाइन परीक्षण के बारे में बताया । कक्षा कक्ष में कक्षाओं का अवलोकन कराया । राठौड़ ने छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी परक की छात्रों उत्तर सही दिया । अंत में अध्यापक बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा वर्क बुक में गृह कार्य देने की बताइए प्रधानाचार्य राजकुमार भड्या छात्र-छात्राओं के नामांकन की बात बताई। छात्रवृत्ति की भी चर्चा की गई छात्रवृत्ति के फार्म सभी वर्ग के ऑनलाइन कर दिए गए शाला दर्पण पर जनाधार सभी छात्र छात्राओं को जोड़े जा रहे हैं अंत में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्टाफ अध्यापकों की बैठक लेकर दस प्रतिशत नामांकन की वर्दी के निर्देश दिए जो छात्र छात्र विद्यालय से drop आउट है उन छात्राओं को पुनः है विद्यालय में जोड़ा जाए विद्यालय का शैक्षणिक कार्य संतोषप्रद पाया गया है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें