चौधरियास गांव के स्टूडेंट की चित्तौडग़ढ़ जिले में नदी में डूबने से मौत, दो बाइक सवार युवक सुठेपा छोड़ गये शव

 


 भीलवाड़ा पीके गढ़वाल। घर से स्कूल के लिए निकले स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्टूडेंट का शव, दो युवक बाइक से सुठेपा अस्पताल ले गये, जहां इन युवकों ने स्टूडेंट के नहाते समय पानी में डूबने की बता कही। बाद में ये दोनों युवक वहां से फरार हो गये।सूचना पर बड़लियास पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर छानबीन की तो छात्र के नहाते समय डूबने की बात सामने आई। घटनास्थल चित्तौडग़ढ़ जिले के पारसोली थाना इलाके में स्थित बेड़च नदी का होने से वहां की पुलिस कार्रवाई कर रही है। 
बड़लियास थाने के एएसआई रामसिंह के अनुसार, थाना सर्किल के चोधरियास गांव निवासी शंकरलाल मीणा का 17 साल का बेटा दुर्गेश सुठेपा स्कूल में 11 वीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार सुबह 7 बजे दुर्गेश घर से स्कूल के लिए निकला था। इसके बाद  दुर्गेश को एक बाइक पर दो युवक सुबह करीब दस बजे सुठेपा अस्पताल ले गये। ये दोनेां युवक, अस्पताल स्टॉफ को यह कहकर कि यह नहाते समय पानी में डूब गया, वहां से चले गये। उधर, डॉक्टर्स ने छात्र दुर्गेश का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो वह मृत पाया गया। इसकी सूचना बड़लियास थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये छानबीन शुरु की। 
पुलिस जांच में पता चला कि दुर्गेश घर से स्कूल के लिए निकला। लेकिन रास्ते में उसे जित्या, सुठेपा, रेणवास आदि गांवों के स्टूडेंट मिल गये। ये सभी छात्र नहांने के लिए चित्तौडग़ढ़ जिले के पारसोली थाना सर्किल के कड़ा गांव स्थित बेड़च नदी पर नहाने चले गये। जहां नहाने के दौरान दुर्गेश डूब गया। वहां मौजूद लोगों की मदद से दुर्गेश को नदी से निकाला। बाद में दो युवक उसे सुठेपा अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना, मृतक के साथी छात्रों व नदी पर मौजूद लोगों से पूछताछ से साफ हो पाई। घटनास्थल पारसोली थाना सर्किल का पाया गया। ऐसे में आगे कार्रवाई पारसोली पुलिस करेगी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना