कौन सुनेगा,किसको सुना, इसीलिए खुद कर रहे है खड्डों की मरमत

 


 जहाज़पुर दिनेश पत्रिया

श्राद्ध पक्ष समाप्त होने और दो साल के कोराना काल के बाद बाज़ारो में अच्छी खासी रौनक लौटने की उम्मीद अब व्यापारियों में जगी है वे अपनी दुकानें सजाने लगे मगर नगर के प्रमुख बाज़ारो व मोहल्लों की खस्ताहाल सड़को को ठीक कराने की दिशा प्रशाशन ओर पालिका ने कोई कदम नही बढाया है जबकि करोड़ो रुपयों का बजट पालिका के खाते में पड़ा है इससे परेशान होकर व्यापारियों ने अनूठी पहल शुरू कर सड़को के खड्डे अपने स्तर पर अपने ही खर्चो पर भरना शुरू कर दिये है नगर के प्रवेश द्वार भवर कला गेट से लेकर हनुमान दरवाजा के मुख्य बाजार हो या फिर बिंदी दरवाजे से आने वाली कोई भी सड़क हो  बालाजी से जयसियाराम मार्ग से निकलने वाली सड़क पर ओर अधिकतर मोहल्लों की सड़कों की हालात खराब है हर दस कदम पर खड़े है एक खड्डे को बचावो तो दूसरे में गिरने का डर बना रहता है नगर पालिका की नज़र इन खड्डों को भरने में नही है सदर बाजार में अब लोगो ने खड्डों को अपने खर्चे पर पाटना शुरू कर दिया है मंशा पूर्ण गणेश मंदिर के बाद बाहर के दुकानदार सोनू नथिया ओर राकेश टेलर ने बताया कि स्वयं के खर्चे पर खड्डों में सीमेंट गिट्टी डाल कर खड्डों को भरा है पालिका ने कोई सुध नही ली

पालिका के कार्यवाहक ईओ तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बरसात का दौर समाप्त होने को है जल्द ही मरमत करवाई जाएगी वही पालिका चेयरमैन नरेश सिंह ने बताया कि सभी पार्षदों से प्रस्ताव लेकर दीपावली पहले सड़को की मरमत करवाई जाएगी

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना