अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की योजना फेल होने के कगार पर

 


  पुर Chandan Acharya. उपनगर पुर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रशासन शहरों के संग योजना में अधिकारियों की समय पर नहीं आने से तथा अधिकारियों की दलालों से सांठगांठ के चलते संबंधित फाइलें नहीं लाए जाने से आमजन आखिरकार मायूस होकर सरकार द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में जाना ही बंद कर दिया आज पुर कैंप में यह हालत रही कि दोपहर 2 बजे तक सभी अधिकारी यूं ही बैठे रहे आमजन का मोह इन शिविरों से भंग होता जा रहा है आमजन पट्टे बनवाने हेतु अपने रोजगार से छुट्टी लेकर शिविर में पहुंचता है लेकिन वहां नहीं तो अधिकारी समय पर उपलब्ध हो पाते हैं और ना ही उनकी फाइलें उपलब्ध हो पाती हैं इस कारण आमजन को मजदूरी भी नहीं मिल पाती हैं और ना ही उनका काम हो पाता है भ्रष्टाचार के चलते सरकार की योजनाएं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ही फेल कर दी जाती हैं।

इसी वजह से आज नगर विकास न्यास द्वारा पुर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग कैंप में आमजन की भीड़ नहीं लगी । पुर में नगर विकास न्यास द्वारा तीसरी बार प्रशासन शहरों के संग कैंप लगाया जा चुका है हर बार यही समस्याएं दोहराई जा रही है इससे यह स्पष्ट है कि सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार के चलते आमजन के काम शिविरों में काम नहीं करना चाहता है क्योंकि यहां उन्हें सुविधा शुल्क प्राप्त नहीं हो पाता है आमजन व जनप्रतिनिधि भी आवाज उठा कर थक जाते हैं लेकिन इनके कानों में जूं नहीं रेंगती है कभी-कभी तो जनप्रतिनिधियों को भी इनके कोप का शिकार होना पड़ता है राज्य सरकार को उक्त योजनाओं को अगर सफल करनी है तो ऐसे कामचोर अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा उक्त जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने दी है तथा बताया कि उनके संगठन द्वारा इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री महोदय राज्यपाल महोदय को पत्र लिखा जा कर भ्रष्टाचार के खात्मे हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की जाएगी

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार