विभिन्न मांगों को लेकर ई मित्र संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अरवड़ शिवराज कीर। विभिन्न मांगों को लेकर ईमित्र संचालको ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को ईमित्र संचालक संघ के अध्यक्ष सीताराम कुमावत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर ईमित्र समस्याओं के निराकरण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। ईमित्र संचालक संघ प्रवक्ता आकाश शर्मा ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत ईमित्र प्लस ऑपरेटरों को ही नरेगा डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर नियुक्ति की जाए,लगभग 8 वर्ष से ई मित्र सम्बन्धी सेवाएं लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं ईमित्र प्लस मशीन का संचालन बिना मानदेय के कर रहे है। पर्याप्त मात्रा में आमदनी नही होने से पारिवारिक संकट आ रहा है।हमारी डाटाएंट्री आपरेटर के पद पर नियुक्ति की जाये।इस सम्बंध में भाजपा नेता अविनाश जीनगर ने भी ईमित्र संचालक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मांग लंबे समय से ई-मित्र संचालक सरकार की सभी योजनाओं का एवं विभिन्न कार्यों को करते आ रहे हैं इनकी जायज मांग है सरकार को तुरंत पूरी करनी चाहिए।ज्ञापन देते समय ईमित्र संचालक संघ के अध्यक्ष सीताराम कुमावत, जिला दिशा कमेटी के सदस्य अविनाश जीनगर, उपाध्यक्ष दुर्गा लाल माली, कोषाध्यक्ष सांवर लाल गुर्जर, सचिव रंगलाल बलाई,एवं लेखराज कुमावत,रामकरण कुमावत,सांवर लाल माली ,मगन लाल माली,भेरू लाल गुर्जर,शिवराज कीर, हनुमान वैष्णव,रमेश कुमावत, चन्द्रप्रकाश,आशीष, शोभाग मल,दुर्गालाल,शिवराज माली,राजू, सावर लाल गुर्जर,शोभाग गुर्जर, हनुमान मेरुठा, सावर लाल कुमावत, राम कुमावत, बालकिशन धाकड़,भवँर लाल कुमावत, रसीद मोहम्मद,रघुवीर कुम्हार एवं संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें