जन-जन के हृदय में सनातन धर्म का प्रादुर्भाव हो- कुलदीप कृष्ण तिवारी
भीलवाड़ा BHN . जन-जन के हृदय में सनातन धर्म का प्रादुर्भाव हो तथा श्री कृष्ण के चरणों में भक्ति भाव बढ़े यही भागवत कथा का उद्देश्य जन जन कल्याण करने हेतु पहुंचाना है यह बात वृंदावन धाम के कुलदीप कृष्ण तिवारी ने दोपहर 2 से साय5:30 बजे तक मंगरोप स्थित माहेश्वरी भवन में 15 सितंबर से 21 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में आज कहीं रामस्वरूप डाड, अनिल, मुकेश, गोपाल डाड एवं समस्त डाड परिवार की ओर से आयोजित हो रही है मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भागवत कथा में कल सुदामा चरित्र के साथ-साथ 16हजार108 विवाह की पावन कथा एवं परम मित्र सुदामा से पावन मिलन प्रसंग आयोजित होगा भागवत कथा में कल रुकमणी मंगल, भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह, भगवान श्री कृष्ण का मथुरा प्रस्थान ,कंस का उद्धार करना, गिरिराज पूजा के पश्चात में छप्पन भोग का विशेष आयोजन हुआ एवं गुरुकुल जाकर 64 कलाओं को प्राप्त करना एवं भगवती रुकमणी मैया पर सकल मनोरथ को सिद्ध करना भगवान श्री कृष्ण का रुक्मणी का पावन प्रसंग हुआ, छप्पन भोग के अवसर पर मंगरोप गांव के सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे प्रसाद प्रसाद वितरण किया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें