गांगलास में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन
आसींद (शिवराज शर्मा) । गांगलास ग्राम पंचायत मेंं राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। क्रिकेट फाइनल मैच खारड़ा वर्सेस गांगलास के बीच खेला गया जिसमें गांगलास विजय रही। कबड्डी फाइनल मैच में गांगलास ए वर्सेज गांगलास बी खेला गया जिसमें गांगलास बी विजेता रही। इस दौरान कबड्डी, क्रिकेट खेलों आयोजन समापन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच रामनिवास कुमावत विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहील अति विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य किशन लाल शर्मा समापन समारोह में भामाशाहों व सरपंच रामनिवास प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहील पंचायत समिति सदस्य किशन लाल शर्मा जिन्होंने जितने भी खिलाड़ी हैं उनको सबको ट्रॉफी सर्टिफिकेट चिन्ह भेंट किया गया उन सभी टीमों का हौसला अफजाई किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास कुमावत में बताया कि स्वामी विवेकानंद संस्थान का विशेष सहयोग रहा कबड्डी खेल व क्रिकेट कहीं खेल प्रेमी दशकों ने बड़े गर्मजोशी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें