परिषद की जमीन से अतिक्रमण हटाने गई टीम को मिली भारी मात्रा में तलवारें, लोहे के ड्रम व दुकान में थे हथियार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। इस बीच कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की जमीन में रखे लोहे के ड्रम व पास ही एक दुकान से भारी मात्रा में तलवारें बरामद हुई है। इनकी संख्या 200 तक होने की संभावना है। अभी इस बात की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हुई कि तलवारें लाइसेंसी है या अवैध। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नगर परिषद की अतिक्रमण शाखा में तैनात जोरावर सिंह ने बीएचएन को बताया कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में अन्नपूर्णा रसोई के लिए निर्माण  कार्य करवाया जाना है। यह जमीन नगर परिषद की है। जमीन पर कुछ लोगों ने केबीनें लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। ऐसे में शनिवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। जहां नगर परिषद की दुकानों के पीछे खाली पड़ी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम को अंग्रेजी बंबुलों के बीच एक लोहे का ड्रम पड़ा मिला, जिसकी जांच की तो उसमें करीब 50-60 तलवारें मिली। सिंह का कहना है कि एक दुकान का गेट बंबुल की ओर खुला हुआ है। तलवारें मिलने के बाद प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस दुकान की तलाशी ली, जिसका गेट पीछे खुला हुआ है। तलाशी में इस दुकान में भारी मात्रा में तलवारें मिली। पुलिस ने ड्रम और दुकान में मिली करीब  200 तलवारें कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तलवारें वैध है या अवैध।  उधर, नगर परिषद टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखते हुये यहां से आठ से दस केबीनें हटवाई। साथ ही टीनशेड भी खुलवाये गये। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज