पति पर लाठियों से हमला, बचाव में आई पत्नी से मारपीट, पीडि़त के बेटे को फोन पर धमकाया

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गिरडिय़ा गांव के एक व्यक्ति पर गांव के ही पिता-पुत्र ने न केवल लाठियों से हमला किया, बल्कि बचाव में आई उसकी पत्नी से भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने पीडि़त दंपती के बेटे को भी फोन पर धमकाया। कोटड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
कोटड़ी थाने के एएसआई गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि गिरडिय़ा निवासी 59 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने गांव के ही मूल सिंह व इसके बेटे धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी का आरोप है कि धर्मेन्द्र सिंह ने परिवादी के बेटे अभिषेक सिंह के मोबाईल पर 18 सितंबर को फोन कर धमकी दी कि तेरे पिता को समझा ले कि हमने जो जमीन व दरवाजे के मुकदमे कर रखे है उनसे हट जाए । वरना!  उनके हाथ पैर काट देंगे। नवरात्रि आ रही है । हम सभी वही रहेंगे । नवरात्रि से पहले तुम्हें देख लेंगे। 
23 सितंबर की दोपहर करीब ढाई बजे परिवादी अपने ही घर के बाहर बैठा था कि  मूल सिंह व धर्मेन्द्र सिंह हाथो मे लकडिय़ा लेकर गाली गलौच करते हुये आये और  मारपीट करने लग गये। परिवादी जान बचाकर अपने घर मे भागा तो पीछा करते हुये दोनो आरोपित परिवादी के घर में घुस आये और मारपीट करने लगे। धर्मेन्द्र ने  सिर मे लकडी से मारी जिससे   सिर मे खून आ गए। मूल सिंह ने हाथ पर दो तीन बार वार किया।  धक्का देकर नीचे गिरा दिया।  धर्मेन्द्र ने बाए हाथ और बांए पैर पर भी लकडी से मारा। वह चिल्लाया तो पत्नी गिरीजा कंवर बचाव करने आई तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की।  पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज