माली समाज के निर्दोषो पर लगे मुकदमे और गिरफ्तार लोगों को रिहा करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) ।  जहाजपुर माली/सैनी समाज के निर्दोष लोगों पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने व गिरफ्तार किए लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर आज माली समाज ने जहाजपुर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | माली समाज ने ज्ञापन  में बताया गया कि माली समाज के लोग 15 सितंबर 2022 को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में विशाल हल्ला बोल महासभा का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न किया गया | इस लोकतांत्रिक सरकार ने सभी समाज एवं सभी वर्गों को अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करने का वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया है | इसके बावजूद 11 सूत्री मांगों पर शाम तक सरकार द्वारा सहमति नहीं बनने व मांगों पर ध्यान नहीं देने के बाद माली/सैनी समाज के लोग रात्रि को शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे | उस दौरान रात को सोये हुए लोगों पर बर्बरता पूर्वक पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज किया गया | जिसमें कई सैकड़ों व्यक्ति घायल हो गए | और 84 लोगों पर पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया | जिससे माली/सैनी समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है | हल्ला बोल महारैली के दौरान झूठे मुकदमे में दर्ज कर गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा कर मुकदमे वापस लिए जाए | इसी के साथ ही 11 सूत्रो की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए | अन्यथा माली/सैनी समाज द्वारा राजस्थान में अग्र आंदोलन किया जाएगा कि चेतावनी दी | जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी | इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जहाजपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया गया |

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी