चिरंजीवी योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को दी योजना की जानकारी
भीलवाडा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि राज्य में निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। जिले में जनकल्याणकारी चिरंजीवी योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, गुलमण्डी तथा सांगानेर भीलवाडा में योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रकार के पम्पलेट का वितरण कर योजना की सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी और योजना के संबंध में बताई इन बातों को घर जाकर परिवार सहित आस-पडौस में प्रसारित करने का संदेश दिया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों के बीच ड्राईंग व स्लोगन प्रतियोगिताऐं आयोजित करवाई तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किये गये। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें