चिरंजीवी योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को दी योजना की जानकारी

 


 भीलवाडा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि राज्य में निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। जिले में जनकल्याणकारी चिरंजीवी योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, गुलमण्डी तथा सांगानेर भीलवाडा में योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रकार के पम्पलेट का वितरण कर योजना की सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी और योजना के संबंध में बताई इन बातों को घर जाकर परिवार सहित आस-पडौस में प्रसारित करने का संदेश दिया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों के बीच ड्राईंग व स्लोगन प्रतियोगिताऐं आयोजित करवाई तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किये गये।
        जिला आईईसी समन्वयक अशोक प्रजापत ने शनिवार को गुलमण्डी स्थित विद्यालय की प्रार्थना सभा में स्कूली बच्चों को योजना की विस्तृत जानकारी देकर पात्र परिवारों को योजना में मिलने वाले 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य लाभ व अन्य लाभों के बारे में बताया तथा योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं से अपील की। इस दौरान एफसीएलसी पीयूष पुरोहित, जिला समन्वयक एनसीडी, सुमित श्रीमाली, सुनिल पाठक, विशाल वैष्णव, जितेन्द्र सहित निलेश ओझा मौजूद थे।
          डीपीसी तुषार भटनागर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नये प्रावधान, योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया तथा अस्पताल में मिलने वाले लाभ आदि की उपयोगी जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान की। किसी भी तरह की सहायता व समाधान के लिए हैल्प डेस्क पर सहायता केन्द्र 181 पर कॉल करने तथा अस्पताल आते समय जन आधार कार्ड साथ लेकर आने की जानकारी दी गई। इस दौरान ड्राईंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज