तीन दिवसीय तेजाजी का मेला आज से शुरु, सजी दुकानें, लगे डोलर, झुले, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। तेजा दशमी के मौके पर इस बार तेजाजी चौक में तीन दिवसीय  तेजाजी का मेला  भरेगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। दुकानें सज गई है।  तेजाजी के स्थानक पर पुजारी पूजा अर्चना कर रहे है, और श्रद्धालुओं की भीड़ भी  दिखाई दे रही है। उधर, मेले को देखते हुये पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किये हैं। 

 बालुराम जाट ने कहा कि जलझूलनी एकादशी के मौके पर तेजाजी के चौक में तीन दिवसीय मेला भरता है। इस परंपरा का वर्षों से निर्वहन किया जा रहा है। गत साल कोरोना के चलते मेला नहीं भरा था। लोगों ने घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना कर तेजाजी महाराज को प्रसाद चढ़ाया था। 
जाट ने बताया कि इस बार तेजाजी के स्थान पर धूमधाम से तीन दिवसीय मेला भरेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई। मंदिर को सजाया गया है। मेला ग्राउंड में स्टॉले सज रही है। डोलर-चकरी भी लगाई गई है। जाट का कहना है कि आज तेजाजी का व्रत रखा जायेगा। व्रत करने वाले श्रद्धालु तेजाजी के दर्शन कर प्रसाद और नारियल चढ़ायेंगे। जाट ने बताया कि कल मंगलवार को देहात का मेला भरेगा, जिसमें देहात के लोगों के साथ कुछ शहर के लोग भी आयेंगे। वहीं परसों बुधवार को शहर के लोगों की भीड़ मेले में जुटेगी। जाट ने बताया कि यह मेला नगर परिषद के सहयोग से भरता है। इसमें आमजन के साथ ही सभी का सहयोग रहता है। पुलिस प्रशासन ने भी सुुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किये हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज