जलाऊ लकडिय़ां लेने गई देवरानी-जेठानी को लूटा, पिस्तौल व चाकू जैसे हथियारों से लैस थे बदमाश

 


 भीलवाडा बीएचएन। चोर, लुटेरे और बदमाश हर दिन नई वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सतर्कता की पोल खोल रहे हैं। एक ऐसी और वारदात राजावतों का खेड़ा के सामने वन विभाग की नर्सरी में हुई, जहां जलाऊ लकडिय़ां लेने गई देवरानी-जेठानी को दो बदमाशों ने लूट लिया। ये बदमाश, इन महिलाओं के गहने व मोबाइल लूट ले गये। महिलाओं का कहना है कि दोनों बदमाश पिस्तौल व चाकू जैसे हथियारों से लैस थे। उधर, दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, होडा निवासी बाली 19 पत्नी गोपाल बैरवा, अपनी जेठानी आरामी के साथ सुबह 11 बजे चूल्हा जलाने के लिए राजावतों का खेडा के सामने वन विभाग की नर्सरी से लकडिय़ां लेने गई। वन विभाग की दीवार के दूसरी तरफ  लकडिय़ां एकत्रित कर रही थी, तभी जंगल से दो लड़के जो जींस व टीशर्ट काला व हल्दी रंग का पहने हुये थे। ये दोनों लड़कें देवरानी-जेठानी के पास आने लगे। यह देखकर बाली ने डर के मारे गले में पहने गहने, सोने के चार बिस्कुटिया मांदलिये और एक रामनामी, वीवो कंपनी का एंड्रॉयड फोन और आरामी ने अपने दो छोटे मांदलियें व एक रामनामी को खोलकर इन गहनों को हाथों में दबा लिये। ये दो लड़के, जिनके पास पिस्तौल व चाकु जैसा कुछ था। उससे देवरानी-जेठानी को इन बदमाशों ने डराया-धमकाया और गहने व मोबाइल लूटकर भाग गये। डरी-सहमी देवरानी-जेठानी रोड़ की ओर भागी। वहां मिले सोनू को घटना की जानकारी दी। घर पर भी फोन किया। इसके बाद आस-पास दोनों लड़कों की तलाश की, लेकिन वे बाइक से भाग चुके थे। बाद में बाली ने पति व जेठानी के साथ मांडलगढ़ थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर  अपराध धारा 384,34 भादस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत