भीलवाड़ा में दो कांस्टेबलों के हत्यारे राजू फौजी के मददगार संदीप विश्नोई को नागौर कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना
भीलवाड़ा /नागौर( हलचल) भीलवाड़ा में दो कांस्टेबलों की हत्या कर फरार हुए राजू फौजी को हथियार देने वाले हरियाणा के सुपारी किलर संदीप शेट्टी को आज नागौर कोर्ट के बाहर गोलियों से भून दिया गया, हत्या के बाद हमलावर भागने में सफल रहे जिले से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर छानबीन की जा रही है।
नागौर में सोमवार को दोपहर के समय बड़ा हंगामा हो गया जब बीच सड़क एक गैंगस्टर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस जब तक पहुंचती, तब तक सड़क पर सिर्फ गोलियों के कुछ खोल और खून के धब्बे थे। एसपी नागौर समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, जिसकी हत्या की गई है उसका नाम संदीप शेट्टी बताया जा रहा है। फिलहाल, पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है।नागौर पुलिस दोपहर में गैंगस्टर संदीप विश्नोई को पेश करने के लिए ले गई थी। इसी दौरान कार में आए शूटर ने गैंगस्टर संदीप को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि शूटर हरियाणा के थे। बदमाशों ने करीब नौ फायर किए। सभी शूटर काली कलर की स्कॉर्पियो में आए थे। संदीप के शव को अस्पताल में रखवाया गया है। संदीप सुपारी किलर था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें