ट्रेलर से लगी टक्कर, मां की गोद से छिटका दो साल का बेटा, मौके पर मौत, मां घायल

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रेलर से कुचल कर दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बच्चे की मां घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। दरअसल, महिला, उसका पति व एक बेटा और बेटी बाइक पर भीलवाड़ा से अपने गांव लौट रहे थे। तभी पंडेर-रोपां रोड़ पर ट्रेलर ने इन्हें चपेट में ले लिया। इसके चलते ये लोग नीचे गिर पड़े। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  
 
पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या ने बीएचएन को बताया कि जवाहर नगर, पंडेर निवासी बनवारी नट का ससुराल कांदा गांव में है। बनवारी, अपनी पत्नी निरमा, चार साल की बेटी लाछा और दो साल के पुत्र विजय के साथ बाइक से ससुराल से अपने गांव लौट रहे थे।  पंडेर- रोंपा रोड़ पर कंजर कॉलोनी चौराहे के नजदीक पहुंचने पर पीछे से आये ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। निरमा के हाथ से उसका दो वर्षीय बेटा विजय  हाथ से उछल कर सड़क पर जा ेगिरा और उसकी ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में निरमा भी  घायल हो गई। निरमा को पंडेर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद भागते ट्रेलर का पीछा कर लोगों ने चालक को दबोच लिया। शनिवार सुबह मासूम विजय का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।  निरमा का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि निरमा का  आधार कार्ड पीहर में बनवाया गया था। शुक्रवार सुबह रसीद लाने के लिए बाइक से ये लोग कांदा गये थे।  लौटते समय हादसा हो गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत