डिपार्टमेंटल स्टोर का ताला तोड़ दिया वोरी की वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में हुई कैद

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा के व्यस्तम नया बाजार में स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। आरोपी युवक की शिनाख्त के प्रयास शाहपुरा पुलिस ने शुरू कर दिये है। चोरी की वारदात होने के बाद शहर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी राजकुमार नायक से मुलाकात कर बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। 
शाहपुरा के नया बाजार में स्थित गणपति डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर मेन शटर का ताला टूटा हुआ देख कर लोगों को चोरी हो जाने का अंदेशा हुआ। बाद में शटर खोल कर देखा तो वाकई चोरी हो चुकी। दुकान संचालक के आने व वहां पर लगे सीसीटीवी खंगालने पर मध्य रात्रि में करीब 3 बजे एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता देखा गया। आरोपी युवक ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा तसल्ली से काउंटर में रखी आठ-दस हजार रू की नकदी के अलावा गोल्ड फ्लेक सिगरेट का कर्टन व बढ़िया क्वालिटी के काजू उठाये तथा बाहर निकल गया। 
चोरी की वारदात की सूचना पर कस्बे के व्यापारी जमा हो गये। इस बीच शाहपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोका परचा बनाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिये है। आरोपी युवक की तलाश व शिनाख्त के प्रयास कर दिये है। 
व्यापार मंडल के सचिव देवेंद्र झंवर की अगुवाई में व्यापारी बाद में पुलिस थाने पहुंचे तथा थाना प्रभारी राजकुमार नायक से मुलाकात कर शहर में गश्त बढाने के लिए प्रयास करने के अलावा मेन बाजार में तो अतिरिक्त व्यवस्था की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की वारदाते हुई है। थाना प्रभारी ने वारदात का खुलासा करने व गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार