चोरी का आरोप लगा आधी रात को पाटन से उठा ले गये युवक को, निर्वस्त्र कर बेल्ट व पट्टों से पीटा, केस दर्ज
भीलवाड़ा P.K. GADWAL. एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसे आधी रात को घर से उठा ले जाने के बाद निर्वस्त्र कर बेल्ट,पट्टों और लाठियों से पीट दिया। गंभीर मारपीट के बाद घायलावस्था में युवक को रामगढ़ में छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गये। युवक, सूरत में काम करता है, जो अभी गांव आया हुआ था। उधर, युवक की मां ने बीएचएन से बातचीत करते हुये आरोप लगाया है कि आरोपित पक्ष के लोग अब समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें