युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत को लेकर दिया ज्ञापन

 


राजसमन्द( राव दिलीप सिंह ) जिले के आमेट पुलिस थाना सर्कल के सरदारगढ़ चौकी क्षेत्र में 19 अक्टूबर को मंजू किर पुत्री नारायण लाल किर निवासी सरदारगढ़ की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने पर आज शुक्रवार को समाज बंधुओं एवं ग्रामीणों ने कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी आमेट को ज्ञापन सौंपा गया ।

कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ में कहां की युवती के हत्यारो को 3 दिन में अगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।  मंजु कीर पुत्री नारायणलाल  जाति कीर निवासी सरदारगढ़ तहसील आमेट जिला राजसमन्द का शव चार दिन पुर्व  संधिग्ध अवस्था में  मिली थी ,जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना आमेट में दर्ज करवायी गयी, पुलिस थाना आमेट द्वारा पोस्टमार्टम भी करवाया गया । उक्त घटना के तीन चार दिन बित जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्तगणों को गिरफतार नही किया गया, जबकि कॉल डिटेल व अन्य सबुत पुरी तरह से अभियुक्तगणों के खिलाफ जा रहे हैं। अभियुक्तगणों की गिरफतारी नही होने के कारण समाज एवं आस पास के गांवो में पुलिस के प्रति आकोश बढ़ता जा रहा हैं। पूर्व में भी क्षेत्र में इस प्रकार की बहुत सारी घटनाऐं हो चूकी हैं। उन घटनाओ में भी पुलिस का रवैया सन्तोषप्रद नही रहा हैं। इस कारण दिन प्रतिदिन क्षेत्र में भय का माहौल बन रहा हैं तथा जनता में सरकार प्रति एवं पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास उटता जा रहा हैं और असमाजिक तत्वों के हौसले क्षेत्र में बुलन्द हो रहे हैं आये दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुरे क्षेत्र में लोग भाग कृषि कार्य करने हेतु खेतो में नही जा पा रहे है क्योंकि लोगो के मन में अजीब प्रकार का भय बना हुआ हैं।उन्होने  कहा कि निष्पक्ष जाँच करवा कर अतिशिघ्र अभियुक्तगणों को उनके कृत्य का दण्ड दिया जावे और हम सभी को न्याय दिलवाया जावें ।

इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ प्रधान प्रतिनिधि हजारी लाल गुर्जर,किर समाज अध्यक्ष प्रेम लाल किर , सरपंच शिवचरण सिंह ,प्रहलाद सिंह चुंडावत ,  दिनेश वैष्णव ,सरदारगढ़ उपसरपंच लक्ष्मण माली ,गोपाल किर, प्रेम लाल , रतन ,महेन्द्र,प्रकाश,कालु राम ,महेन्द्र,बालु राम ,प्रशांत ,गोपीलाल,शम्भु लाल,सुरेश, रतन लाल ,जगदीश,किशन लाल ,हिरा सिंह ,भेरू लाल ,गोविंद ,सोहन लाल आदी उपस्थिति थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज