राजीविका स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता खोलने एवं ऋण वितरण के लिए विशेष मेगा क्रेडिट कैंप का हुआ आयोजन

 


भीलवाडा । राजीविका स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता खोलने एवं ऋण वितरण के लिए विशेष मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक शाखा सवाईपुर द्वारा एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम.जी व्यास की अध्यक्षता में पंचायत सभागार कार्यालय में रखा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रबंधक  शैलेंद्र कुमार शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक  उमर दराज पठान, सवाईपुर शाखा प्रबंधक   राहुल, जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, गोविंद सिंह राजपूत द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित दुबे द्वारा बैंक से पधारे अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीविका मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि सवाईपुर शाखा द्वारा कैंप मे 21 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 300 महिलाओ को एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये का लोन वितरण किया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में बताया राज्य सरकार की योजनाओं द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर एवं ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं रोजगार से जोडा जा रहा है। आमजन एवं नारी उत्थान के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेकर प्रकृति के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन करने व शैलेन्द्र ने महिलाओ को संबंधित करते हुऐ बैंक लोन की राशि को सही उपयोग एवं आजीविका में लगाने के बारे में तथा सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा, चिकित्सा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने आप को सफल बनाने के लिए स्वयं ही जागरूक होकर कड़े प्रयास करने चाहिए।

जिला प्रबंधक  रामप्रसाद शर्मा ने महिलाओ को समय पर पैसा लेना और सही उपयोग करके वापस बैंक में जमा करना और एसएचजी की पंचसूत्र की पालना करना सुनिश्चित करने पर जानकारी दी। जिला प्रबंधक गोविंद सिंह ने सभी महिलाओ को अपनी सुरक्षा के लिए सभी तरह के जीवन बीमा और डिजिटल माध्यम से लेनदेन को बढ़ावा देने पर जानकारी दी साथ ही इस कैंप में ब्लॉक स्टॉफ प्रतिभा, किरण, पदाधिकारी सुमन, मुन्नी, कालू लाल, दशरत, व गणमान्य जन सहित ग्रुप से करीब 100 महिलाएं मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज