युवक की हत्या के बाद धरना कर रहे परिजन पीएम के लिए माने, मंत्री के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म

 


मंत्री मेघवाल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले की जांच आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन में होगी और जांच एसपी ग्रामीण सुनील कुमार करेंगे। जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

राजस्थान के बीकानेर जिले में युवक की हत्या कर शव को जलाने के बाद उसके परिजन धरने पर बैठ गए थे। मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अब आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल की समझाइश के बाद मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया है। 

दरसल, युवक की हत्या के तीसरे दिन शुक्रवार सुबह आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल परिजनों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे। उनकी समझाइश के परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हो गए और अपना धरना खत्म कर दिया। मंत्री मेघवाल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले की जांच आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन में होगी और इसकी जांच एसपी ग्रामीण सुनील कुमार करेंगे। 

मंत्री के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए। धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि मृतक के परिजन गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने के लिए एक थाने से दूसरे थाने के बीच चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद बाबूलाल की हत्या नहीं होती। परिजनों की मांग है कि पुलिस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करे। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज