भीलवाड़ा बचत निधि पर एफआईआर दर्ज, पीडि़त का आरोप-सरकारी बैंक बताने से फंसे जाल में, जमा राशि हड़पी
भीलवाड़ा बीएचएन। कनेछन कलां निवासी और अभी आजाद नगर में रहने वाली एक महिला ने भीलवाड़ा बचत निधि लिमिटेड के खिलाफ सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पीडि़ता का कहना है कि इस चिटफंड कंपनी को सरकारी बैंक बताकर लोगों से राशि जमा करवाई गई और बाद में जमा राशि के बदले चेक दिया जो बैंक से अनादरित हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें