बीच चौराहे पर अधेड़ को मिली धमकी- मुकदमें उठा लेना, नहीं तो तूझे व परिवारवालों को कर देंगे जान से खत्म
भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा के हुरड़ा चौराहे पर 58 साल के एक व्यक्ति को दो लोगों ने सरेआम धमकी दी कि तू हमको नहीं जानता। तूने हमारे समाज वालों के खिलाफ जो मुकदमे कर रखे हैं। उन्हें उठा ले, नहीं तो तुझे और परिवार वालों को जान से खत्म कर देंगे। यह आरोप लगाते हुये पीडि़त ने गुलाबपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें