बीच चौराहे पर अधेड़ को मिली धमकी- मुकदमें उठा लेना, नहीं तो तूझे व परिवारवालों को कर देंगे जान से खत्म

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा के हुरड़ा चौराहे पर 58 साल के एक व्यक्ति को दो लोगों ने सरेआम धमकी दी कि तू हमको नहीं जानता। तूने हमारे समाज वालों के खिलाफ जो मुकदमे कर रखे हैं। उन्हें उठा ले, नहीं तो तुझे और परिवार वालों को जान से खत्म कर देंगे। यह आरोप लगाते हुये पीडि़त ने गुलाबपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, गुलाबपुरा निवासी 58 वर्षीय गोपाल पुत्र भैंरूलाल सैन ने इंद्रा कॉलोनी, विजयनगर निवासी गोविंद पुत्र श्रवण गुर्जर व भैंरू पुत्र लालाराम गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। गोपाल सैन ने एफआईआर में बताया कि वह, 15 सितंबर 22 को दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुरड़ा चौराहे पर था। इस दौरान दोनों लाल रंग की प्लेटिना बाइक लेकर आये। दोनों ने बाइक रोककर कहा कि तू गोपाल सैन, अपने गांव में दादागिरि करता है,लेकिन तू हमारे को नहीं जानता है। तूने जो हमारे समाज वालो के खिलाफ मुकदमे कर रखे है और शिकायते कर रखी है।  वे सारे मुकदमे वापस उठालें, नहीं तो हम तुझको व तेरे परिवारवालो को जान से खत्म कर देंगे 
परिवादी ने अपने परिवार वालों को बुलाया। इस पर भतीजा और पोता राहुल सैन मौके पर आ गये।  तब गोविन्द गुर्जर व भैरु गुर्जर ने उसे मुकदमे व शिकायते वापस नही उठाने पर पुन: जान से मारने की धमकी दी तथा भविष्य में मिलने पर जान से खत्म करने की धमकी देकर चले गये।परिवादी का आरोप है कि ये लोग उसे कभी भी जान से मार सकते है क्यूंकि इन लोगों ने  पूर्व मे भी उससे मारपीट की थी, जिसका मुकदमा न्यायालय मे विचाराधीन है।  ये लोग आये दिन परिवादी की रैकी करते है और मुझे जान से मारने के लिए मौके की तलाश करते है । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज