तीन दिन पहले आग से खाक हुई बस में मिला शिक्षक का शव

 


 अलवर जिले रामगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की हत्या कर शव को बस में ही जला दिया गया। हैरानी वाली बात यह है कि घटना दो दिन पहले यानी 12 सितंबर की है। सुबह चार बजे के करीब एक बस में आग लग गई थी, लोगों और पुलिस को लगा कि शॉटसर्किट के कारण यह आग लगी है। लेकिन, अब बदबू आने पर बस के अंदर से एक कंकाल मिला है। हालांकि, पूरा शरीर जल गया है, सिर और धड़ का कुछ अधजला हिस्सा पुलिस ने बरामद किया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ का रहने वाला पूरण मल एक प्राइवेट बस चलाता है। यह बस नौगांवा के कपूर बस सर्विस की है। 11 सितंबर यानी रविवार रात को पूरण ने अपने घर के पास बस खड़ी की थी। सोमवार सुबह करीब चार बजे बस में आग लग गई, जिससे पूरी जलकर खाक हो गई। जानकारी लगने पर पूरण और अन्य लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाई। उस समय बस के चालक पूरण और अन्य लोगों को लगा कि शॉर्टसर्किट के कारण बस में आग लगी होगी। 
अधजली बस वहीं घटना स्थल पर खड़ी हुई थी। गुरुवार को बस से तेज बदबू आ रही थी। लोगों ने अंदर जाकर देखा तो वह हैरान रह गए। उसमें एक अधजला शव पड़ा हुआ था। शव की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अस्पताल भेज दिया है। अब शव का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। जिसके बाद लापता व्यक्ति का पता चलने पर उसके परिजनों से डीएनए का मिला किया जाएगा। इसके बाद ही शव की पहचान हो सकेगी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। 

हत्या कर शव जलाने की आशंका 
आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को जलाया गया है। किसी दूसरी जगह पर युवक को मौत के घाट उतारा गया है। जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसके शव को बस में डालकर आग लगा दी गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत