तीन दिन पहले आग से खाक हुई बस में मिला शिक्षक का शव
अलवर जिले रामगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की हत्या कर शव को बस में ही जला दिया गया। हैरानी वाली बात यह है कि घटना दो दिन पहले यानी 12 सितंबर की है। सुबह चार बजे के करीब एक बस में आग लग गई थी, लोगों और पुलिस को लगा कि शॉटसर्किट के कारण यह आग लगी है। लेकिन, अब बदबू आने पर बस के अंदर से एक कंकाल मिला है। हालांकि, पूरा शरीर जल गया है, सिर और धड़ का कुछ अधजला हिस्सा पुलिस ने बरामद किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें