युवक का अपहरण, बंधक बनाकर की मारपीट, पिस्टल से किये फायर, गनीमत रही गोली नहीं लगी, घायल अस्पताल में भर्ती
भीलवाड़ा । शहर में गंभीर अपराधों में इजाफा लगातार हो रहा है। हमले, चाकूबाजी जैसी घटनायें आम होने लगी है। ऐसी ही एक और वारदात प्रतापनगर थाना इलाके से सामने आई है, जहां एक युवक को अगवा कर न केवल बंधक बनाकर मारपीट की, बल्कि दो से तीन फायर भी उस पर किये। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें