व्यवसायिक व आवासीय परिसरों का नक्शे के अनुरूप करें निर्माण, नहीं तो भुगतना होगा खामियाजा- सभापति पाठक
भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। भीलवाड़ा में व्यवसायिक और आवासीय परिसरों में नियम विरूद्ध निर्माण एक में नहीं बल्कि अधिकांश कॉम्पलेक्सों व मकानों के यही हाल है जहां न सेटबेक छोड़ा गया है न पार्किंग। अब नगर परिषद सभापति ने लोगों से अपील की है कि वे दुकानें व मकान खरीदने से पहले व्यवसायिक परिसरों के नक्शे को देख लें कि वह स्वीकृत है या नहीं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें