एसीबी ने पटवारी के खिलाफ कोर्ट में पेश की चार्जशीट

 


 भीलवाड़ा / कोटा बीएचएन।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट कोटा ने  तत्कालीन पटवारी छोटूलाल जाट , पटवार मण्डल दौलाडा अति. चार्ज हटटीपुरा तहसील बूंदी  के खिलाफ एसीबी कोर्ट में  चालान पेश किया है। 

  एसीबी चौकी कोटा व एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा के प्रभारी एएसपी विजय स्वर्णकार ने बीएचएन को बताया कि 2 जुलाई 22 को परिवादी देवपुरा बूंदी निवासी शंकरलाल जांगिड ने एसीबी चौकी बून्दी पर प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि उसके पार्टनर शुभम नागर द्वारा बीबनवा हाउस के पास पटवार हल्का हट्टीपुरा में खातेदार  सीता बाई से करीब 1 बीघा 25 बिस्वा जमीन क्रय कर उसकी रजिस्ट्री शुभम नागर के नाम करवाई थी।
 उक्त जमीन का नामान्तरण दर्ज करवाने के लिए हमने तहसीलदार बूंदी को प्रार्थना पत्र पेश किया था । इसके बाद परिवादी हल्का पटवारी  छोटूलाल से नामान्तकरण दर्ज करवाने के लिये मिला तो उसके द्वारा नामान्तरण दर्ज करवाने की एवज में 40 हजार रुपये की मांग की गई। इस पर  2 जुलाई 2022 को रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया।  सत्यापन में आरोपी छोटूलाल द्वारा परिवादी से जमीन का नामान्तरण दर्ज कराने की एवज में  20 हजार रुपये  रिश्वत राशि की मांग करने की पुष्टि हुई।  7 जुलाई 2022 को ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपी छोटूलाल जाट पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपी के विरूद्ध एसीबी मुख्यालय पर प्रकरण संख्या 277 / 22 पजींबद्ध किया गया। प्रकरण का अनुसंधान  सीआई रमेशचन्द आर्य एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा द्वारा किया गया। अनुसंधान से आरोपी छोटूलाल जाट पटवारी के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आज शुक्रवार को न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोटा में चालान पेश किया गया । 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार