बासड़ा में भरा मेला, प्रसाद पाने दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु
भीलवाड़ा । गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुंदली के बासड़ा में भादवी छठ के मेले मे जनसैलाब उमडा़। देवनारायण मेला कमेटी अध्यक्ष उम्मेद सिंह राणावत बासड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवी छठ के उपलक्ष्य पर ग्राम बासडा़ में देवनारायण के यहां साल में दो बार मेला लगता है। भादवेे माह की छठ का मेला भरता है । मेला कमेटी के अध्यक्ष राणावत ने बताया कि कोविड की वजह से दो साल मेला नही लगने की वजह से इस बार श्रदालाओं की ज्यादा संख्या में भीड़ रही। मेले में श्रदालुओं के लिए तीन क्विंटल राब का प्रसाद बनाकर वितरण किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें