हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा द्वारा गायों में लंपी नामक फैली महामारी हेतु दवाई वितरण

 


भीलवाड़ा ।  हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा के महानगर संयोजक  मनोज सोनी ने बताया कि गायों में लंपी नामक जो महामारी फैल रही है , इस हेतु भीलवाड़ा शहर एवं आसपास के गांवों में आयुर्वेदिक दवा के  लड्डू एवं होम्योपैथिक की दवा का वितरण किया जा रहा है। होम्योपैथिक दवाई श्री सालासर हनुमान सेवा समिति सूरत गुजरात द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा द्वारा *श्री सालासर हनुमान सेवा समिति सूरत* को आर्थिक सहयोग हेतु सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राशि एकत्रित कर सहयोग राशि तथा धन्यवाद पत्र भेजा गया । श्री सालासर हनुमान सेवा समिति को एक *धन्यवाद पत्र* प्रेषित करते हुए  समिति से आग्रह किया कि हमें आगे भी गौ माता में फैली लंपी बीमारी  हेतु  दवाई की आवश्यकता रहेगी ।आप समय-समय पर हमें दवाई उपलब्ध करवाते रहें ।

गौ माता की सेवा हेतु गत 5 दिनों से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सुभाष बाहेती (विभाग संयोजक) , मनोज सोनी (महानगर संयोजक) , सुरेंद्र शर्मा (महानगर अध्यक्ष) , अमित तोलंबिया , उदय लाल तेली , सुरेंद्र चौहान , चंदू अटारिया , गजेंद्र सिंह चुंडावत , सुरेंद्र सिंह राठौड़ , मुकेश विश्नोई (रीको संयोजक) , सुरेश शर्मा , गुरुप्रीत सिंह , राजेंद्र सिंह (गोटी बन्ना) , मांगीलाल विश्नोई , नारायण सिंह भाटी , पंकज शर्मा , अभिषेक श्रीवास्तव , पूर्ण सिंह भाटी , कमल गुर्जर , अरुण विश्नोई , शंकरलाल सुथार , राकेश शर्मा , छगन लाल धाकड़ , रघुनाथ सिंह राठौड़ , दिनेश शर्मा , तेज सिंह , सत्यनारायण शर्मा , बालमुकुंद विश्नोई , गोविंद मंडावरिया  एवं समस्त हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा के कार्यकर्ता गायों की सेवा में लगे हुए हैं।

 कल रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता 5 चौपहिया वाहनों से *मेजा कोटडी, माली खेड़ा, पितास, बाकलिया, भीलड़ी, पुरोहितों का खेड़ा, अमरगढ़, टंहुका, दादिया, बांसड़ा, कोचरिया* आदि गांवों में गायों को आयुर्वेदिक दवा के लड्डू तथा होम्योपैथिक की दवा देने के लिए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार