पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटी गई राशि आरोपित प्रदीप के राजनोता स्थित घर से बरामद

 


  भीलवाड़ा बीएचएन।  कोटा हाइवे पर स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के  कर्मचारी से लूटे गये 2 लाख 8 हजार रुपये में से 40 हजार रुपये की नकदी और बरामद कर ली गई। यह राशि, लूट के आरोप में पकड़े गये प्रदीप सिंह की निशानदेही से जयपुर के राजनोता स्थित उसके आवास से कोटड़ी पुलिस ने बरामद की है। बता दें कि इससे पहले पुलिस दूसरे आरोपित देवराज से 50 हजार रुपये व लूट की राशि से खरीदी गई एक अंगूठी बरामद कर चुकी है। शेष राशि के लिए प्रदीप से पूछताछ की जा रही है। 
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन ढेलाना (सवाईपुर) से सेल्समैन दलपत सिंह 12 मई 22 को  2 लाख 8000 रुपये  पम्प से 500 मीटर दूर कोटा रोड पर बाइक से आये दो बदमाशों ने लूट लिये थे। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पंप कर्मचारी दलपत सिंह की आंखों में  मिर्च पाउडर झौंक दिया था।  पुलिस ने  ढेलाणा निवासी पंप मैनेजर भैंरूसिंह पुरावत की रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज किया था। बड़लियास थाने में दर्ज लूट के इस मामले का कोटड़ी पुलिस ने खुलासा करते हुये उम्मेद सिंह का खेड़़ा निवासी देवराज सिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत व जयपुर के राजनोता, परागपुरा जयपुर ग्रामीण निवासी प्रदीप सिंह पुत्र श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। 
आरोपित देवराज के हिस्से में 78 हजार, जबकि प्रदीप सिंह को 1 लाख 30 हजार रुपये मिले थे। आरोपित प्रदीप सिंह की निशानदेही पर बरामदगी के लिए टीम जयपुर भेजी गई। यह टीम प्रदीप के राजनोता गांव स्थित मकान से 40 हजार रुपये बरामद कर लौट आई। इसके अलावा बैंक की पर्चियां भी पुलिस ने आरोपित के घर से बरामद की है। आरोपित प्रदीप 7 सितंबर को रिमांड पर है, उससे शेष राशि की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। 
 बता दें कि इससे पहले पुलिस ने देवराज की सूचना पर  50 हजार रुपये नकद और 10 हजार 260 रुपये कीमत की सोने की अंगूठी बरामद कर चुकी है।  यह अंगूठी आरोपित ने लूट के दो दिन बाद ही कोटड़ी के एक व्यापारी से बनवाई थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज