पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटी गई राशि आरोपित प्रदीप के राजनोता स्थित घर से बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा हाइवे पर स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी से लूटे गये 2 लाख 8 हजार रुपये में से 40 हजार रुपये की नकदी और बरामद कर ली गई। यह राशि, लूट के आरोप में पकड़े गये प्रदीप सिंह की निशानदेही से जयपुर के राजनोता स्थित उसके आवास से कोटड़ी पुलिस ने बरामद की है। बता दें कि इससे पहले पुलिस दूसरे आरोपित देवराज से 50 हजार रुपये व लूट की राशि से खरीदी गई एक अंगूठी बरामद कर चुकी है। शेष राशि के लिए प्रदीप से पूछताछ की जा रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें